Dharuhera: न्याय के लिए ट्रस्ट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजा पत्र

LIFE LONG DHR 2

Dharuhera : कंपनी में हुए हादसे को लेकर जहाँ 14 मौत होने जैसी लापरवाही के साथ ही अभी भी 10 मजदूरों की गंभीर स्थिति बनी होने की घटना को श्रमिकों को हिला दिया। कैसे अपने परिवार से दूर कमाने के लिए आये नोजवान युवाओं ने कंपनी में काम करते हुए अपनी जान गंवा दी।

सामाजिक संगठन एक उम्मीद ट्रस्ट की ओर से प्रकाश यादव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व एनजीटी के साथ ही केंद्रीय श्रम विभाग व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित सम्बंधित विभागों को पत्र भेज श्रमिकों को न्याय दिलाने की मांग की है।

सभी म्रतक व घायलों की उम्र 20 से 30 के बीच ज्यादा है एक दो ही 40 पार है बाकी कई तो नवविवाहित थे जिनके बूढ़े मातापिता के साथ ही एक जवान विधवा ही घर में बची है। घायल श्रमिक मुआवजे को लेकर प्रशासन के सामने नहीं बोल रहे है। ऐसे में इनको न्याय मिलना चाहिए।