BREAKING NEWSHARYANARAJASTHANREWARI

Indian Train: चंडीगढ से उदयपुर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां पढें शेड्यूल

उदयपुर से बुधवार और शनिवार को और चंड़ीगढ़ से गुरुवार और रविवार को चलेगी

Indian Train:  हरियाणा राजस्थान के लोगो को रेलवे ने एक बडा तोहफा दिया है। हरियाणा के चंडीगढ़ व राजस्थान के उदयपुर के बीच नई रेल की सौगात मिल ही गई है। ये ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन चलेगी। इन ट्रेन का ठहराव कहां कहां होगा तथा टाईम क्या रहेगा। यहां जाने पूरी जानकारी

उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत ने भी रेलमंत्री ने बताया कि विगत दिनों दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए एक नई रेल को चलाने की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी दे दी।

बता दे कि उदयपुर-चंडीगढ़ की ट्रेन संख्या 20989 होगी, जो अपराह्न 4:05 पर उदयपुर से प्रस्थान करके विभिन्न स्टेशनों पर होते हुए प्रातः 9:50 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। Indian Train

ट्रेन नंबर 20990 चंडीगढ़ से प्रात:11:20 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सवेरे 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से बुधवार और शनिवार को और चंड़ीगढ़ से गुरुवार और रविवार को चलेगी।Indian Train

 

जानिए कहां कहां होगा ठहराव: राणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जिंद, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट के स्टेशनशामिल है।

Back to top button