Rewari News: क्षतिपूर्ति पोर्टल की तारिख बढाने व शर्ते हटाने की मांग

Rewari News: क्षतिपूर्ति पोर्टल की तारिख बढाने व शर्ते हटाने की मांग

Rewari News: मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को सयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी के घटक किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अभय सिंह फिदेरी, कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, अशोक मूसेपुर ने बताय ​कि ओला वृष्टि , बरसात तेज हवा से बर्बाद हुई गेहूं , सरसो एवम सब्जी खराब हो गई है। किसानों की भरमाई के लिए 50,000/ रुपए प्रति एकड़ मुआवजा की मांग की।

क्षतिपूर्ति पोर्टल की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई जाए। जिन किसानों को मेरी फसल ,मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही करवाया गया उन किसानों को मुआवजा से वंचित ना किया जाए। क्षतिपूर्ति पोर्टल में 5 एकड़ की शर्त हटाई जाए ।

सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया कि फसल खराबा के लिए प्रति एकड़ कितना मुआवजा दिया जाएगा। सरकार की नीति के मुताबिक 25 प्रतिशत से कम फसल खराबा के लिए सरकार कोई मुआवजा नहीं देती , सरकार की यह नीति घोर किसान विरोधी है ।

इसे वापिस लिया जाए । 2022 और 2023 का रेवाड़ी में अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया। सयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया कि सरकार ने मांगे नहीं मानी किसान आंदोलन तेज किया जाएगा।

ये रहे मौजूद: प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामकुमार निमौठ, पृथ्वी सिंह ,अमर सिंह राजपुरा, राकेश भूतपूर्व सैनिक , प्रेमपाल निरंजन, मोहन ,मास्टर लक्ष्मण सिंह जगमाल सिंह,धर्मपाल अमृत लाल राजकुमार सतपाल चौधरी ,धर्मवीर, मोहिंदर ,अजीत पंच समेत काफी किसान मजदूर ने हिस्सा लिया।