भारत को जानो प्रतियोगिता प्रतियोगिता में RDS School Dharuhera ने लहराया अपना परचम

rps dhr

भारत विकास परिषद भिवाड़ी की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। धारूहेड़ा स्थित आर.डी.एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में परचम लहराते हुए शानदार जीत दर्ज की। RDS School Dharuhera

भारत विकास परिषद के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिससें धारूहेड़ा स्थित आर.पी.एस पब्लिक स्कूल ने जूनियर वर्ग में पवित्र पुत्र श्री नरेंद्र एवं इंसाफ पुत्र श्री मुबीन खान इन दोनों बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त हासिल किया। RDS School Dharuhera

BHV
छात्रो ने न सिर्फ अपने माता-पिता का एवं अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया। इन दोनों बच्चों ने इस जीत का श्रेय अपने गुरुओं एवं माता-पिता को दिया । RDS School Dharuhera

इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य दीपक भारद्वाज ने दोनों बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बधाई दी। विद्यालय के अध्यक्ष अमित कुमार ने दोनों बच्चों को जीत की बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। RDS School Dharuhera

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan