Election News: ब्राह्मण सभा गवर्निंग बॉडी के चुनाव के लिए नामांकन शुरू, इस दिन होंगे चुनाव

ELECTION BRAMHAN SABHA

Election News:  ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की गवर्निंग बॉडी के चुनाव को लेकर पहले दिन शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व 16 कार्यकारिणी के 15 सिंतबर को ब्रह्मगढ़ परिसर में चुनाव होंगे।

 

ब्राह्मण सभा के मुख्य चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि पहले दिन प्रधान पद के लिए चंद्रशेखर गौतम, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुनील कुमार, योगेश भारद्वाज, सुभाष शर्मा, सुरेश कुमार व बालभगवान ने नामांकन भरा। Election News

चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण करवाने में सहयोग के लिए एआरओ सोमदत्त कौशिक सहित टीम में अन्य लोगों को जोड़ा गया है।Election News

नामांकन प्रक्रिया 3 सितम्बर सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगी। ब्राह्मण सभा में कुल 108 कॉलेजियम सदस्य 15 सितंबर को 2024 की गवर्निंग बॉडी चुनने के लिए मतदान करेंगे।Election News

उन्होंने बताया चुनावोंं के लिए सभा के 108 कॉलेजियम सदस्यों की सूची ब्रह्मगढ़ परिसर में चस्पा कर दी गई थी।Election News

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan