Haryana Election: हरियाणा में दिल्ली के नेताओं पर विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, जानिए प्रचारको के नाम

NAYAB SAINI

Haryana Election: हरियाणा मे लोकसभ चुनावों मे मात मिलने के बाद भाजपा की नींद उडी हुई है। ऐसे में अब एनसीआर में विधानसभा की सीटो पर बोट बेंक का लुभाने के लिए दिल्ली के नेताओ को चुनाव प्रसार मे उतारा जाएगा।

हाईकमान ने तैयार की सूची: इसी के चलते हाईकमान हरियाण में प्रचार करने के लिए नेताओ यानी स्टार प्रचारको की सूची तैयार कर ली है। इतना ही इनके एरिये भी तय कर दिए है। बस जल्दी शेडयूल बनाकर इसकों जिम्मेदारी थमानी ही बाकी है। Haryana Election

क्यों पडी ये जरूरत: शीर्ष नेताओ का कहना है आजकल बोट जतिगत से बंटे हुए हैं ऐसे मे जाट, गुर्जर, बाल्मीकि, व्यापारी वर्ग समेत पूर्वांचलियों को साधने के लिए भाजपा ने ये योजना तैयार की है। बोट बटोरने के लिए दिल्ली के ये नेता अब स्टार प्रचारक की भूमिका अपनी अदा पेश करेंगे। Haryana Election

POLITICAL NEWS

हरियाणा चुनाव जीतना भाजपा के लिए बडी चुनौती से कम नहीं है। लोकसभा में ग्राफ गिरने से भाजपा को विधानसभा का डर सता रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में मंगलवार (7 मई) को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ हैं। करीब दो महीने पहले गठित हुई नायब सिंह सैनी सरकार के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्य नायब सैनी सरकार विधानसभा में तीसरी बार बेडा पार कर पाएगी।

जानिए कौन कौन होंगे प्रचारक

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा हरियाणा के पंजाबी वर्ग, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया को आरक्षित वर्ग को साधने का​ जिम्म दिया गयर है। जबककि चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल व्यापारी वर्ग का जिम्मेदारी दी है।Haryana Election

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का संसदीय क्षेत्र फरीदाबाद के आस पस वहीं पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत जाट वोटरो की जबकि पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का वर्मा की वोट पटाने का जिम्मा दिया गया है।Haryana Election

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan