Delhi News . प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (PM Narendra Modi) की महत्वकांक्षी याेजनाओं में एक पीएम जनधन याेजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में खाता खाेलने में निजी बैंक (Private bank) फिसड्डी साबित हाे रहे हैं. देश में 31 मार्च 2021 तक 42 कराेड़ से ज्यादा जनधन खाते खुल चुके हैं, लेकिन इसमें निजी बैंकाें की भागीदारी बेहद कम है.
वित्त मंत्रालय के आकड़ाें के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष यानि वर्ष 2020-21 में सरकारी बैंकाें (Govt bank) ने जहां 3 कराेड़ के करीब जन-धन खाते खाेले ताे निजी बैंकाें ने सिर्फ 55,000 खाते खाेले. इतना ही नहीं, यह संख्या भी उससे पहले के वित्त वर्ष से 50,000 कम रही. सरकारी याेजनाओं के लिए बेहद अहम इस याेजना काे लेकर निजी बैंकाें की दिलचस्पी कम ही नजर आ रही है. बता दें कि राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन के तहत प्रधानमंत्री जन–धन योजना की शुरुआत अगस्त, 2014 में हुई थी.
इसलिए भी बचते हैं निजी बैंक
बैकिंग मामलाें के जानकार अनुपम त्रिवेदी कहते हैं कि सरकार के नियमाें के अनुसार एक व्यक्ति एक ही जनधन खाता खुलवा सकता है. ऐसे में यदि वाे कहींं दूसरी जगह जाता है ताे वहां उसका खाता नहीं खुल सकता. इस स्थिति में भी बैंक जन-धन खाता नहीं खाेल पाते. हालांकि ऐसा कम ही हाेता है. एक दूसरी वजह यह भी है कि खर्चीला हाेने की वजह से निजी बैंक जनधन खाता खाेलने से बचते हैं.
पहले ताे इसे जीराे बैलेंस पर खाेलना पड़ता है और दूसरी बात किसी भी सेवा के लिए शुल्क वसूलने की अनुमति नहीं हाेती. PMJDY के तहत खुलने वाले खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, आप अगर चेकबुक की सुविधा चाहते हैं तो आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना रहता है.
बात करें इन जनधन खाताें में जमा पैसाें की ताे रिपाेर्ट के अनुसार 41 कराेड़ 75 लाख खाताें में 27 जनवरी 2021 तक कुल 1 लाख 37 हजार 755 कराेड़ रुपए की राशि जमा की गई है. इस खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता भी नहीं हाेती और भारत का हर नागरिक इस याेजना के तहत अपना खाता खुलवा सकता है.
क्या है जनधन खाताें के फ़ायदे
जनधन अकाउंट भी सेविंग्स अकाउंट की तरह ही है. सरकारी गारंटी के साथ इसमें अलग से कुछ फायदे भी मिलते हैं. आप चाहे ताे अपना एक फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में कंवर्ट हो सकता है. जनधन खाते का एक बड़ा फायदा यह भी है कि आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं.
हालांकि ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है. इसके साथ ही जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
फरवरी 2021 में आई वित्त मंत्रालय की एक और रिपाेर्ट के अनुसार 27 जनवरी 2021 तक कुल 41 कराेड़ 75 लाख खाते खाेले जा चुके थे जिसमें से महिलाओं के लिए 23 कराेड़ 12 लाख 26 हज़ार 199 खाते है जबकि पुरूषाें के 18 कराेड़ 62 लाख 72 हज़ार 077 खाते थे. अब यह संख्या 42 कराेड़ से ज्यादा हाे चुकी है मार्च 2021 तक.
देखा जाए ताे इस लिहाज से इस याेजना का लाभ लेने वालाें में महिलाओं की हिस्सेदारी पचास प्रतिशत से भी ज्यादा है. इस याेजना के तहत खाता खाेले जाने पर सरकार की तरफ से एक लाख रुपए अंतर्निहित दुर्घटना बीमा करवेज दिया जाता है. साथ ही खाताधारकाें काे रूपे– कार्ड भी मिलता है.