Chadigarh: Mayor Election को लेकर सुनवाई 26 को, यूथ कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

चंडीगढ़ : यूथ कांग्रेस चंडीगढ़ में हुए Mayor Election  मेयर इलेक्शन (Election News) का जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से धांधली कर 8 वोटों की चोरी की है। उनके पास बहुमत न होने के बाद भी धक्के से मेयर को कुर्सी पर बिठाया है। मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है , जिसकी सुनवाई 26 फरवरी को होगी।

Breaking news: इस दिन होगा Rewari AIIMS का शिलान्यास, आग की तरह फैली सूचना, सोशल मीडियां पर फिर छाए मोदी


chadigarh

यूथ कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस ने नगर निगम दफ्तर के बाहर एक Mayor Election अनोखा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दफ्तर के बाहर बैठकर हवन कराया है। इस हवन का नाम उन्होंने बुद्धि शुद्धि महा हवन का नाम दिया है। इसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पांच नेताओं को सद्बुद्धि की कामना की है।

Rewari News: सूने घर में सेंध, 25 हजार नकदी व 5 लाख के जेवरात चोरी

 

मेयर चुनाव को लेकर सुनवााई 26 फरवरी

 

​​​​​​​मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। मेयर चुनाव को लेकर सुनवााई 26 फरवरी को होगी