मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Alwar News: Kishangarhbas में बीफ मंडी, जानिए कौन है बीफ मंडी का मास्टर मांइड ?

On: February 22, 2024 7:41 AM
Follow Us:

काली कमाई का खेल, जिम्मेदार ही भर रहे जेब, कैसे हो कार्रवाई

अलवर: राजस्थान के अलवर के के Kishangarhbas स्थित रूंध गिदावड़ा के बीहड़ में कई सालो से चल रहा beef market  का कारोबार के बारे पता तो सब को था, लेकिन मोटी मंथली के चलते प्रशासन व अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं शिकायत करने वालो की सुनवाई भी नहीं होती थी।

Kisan Andolan: चोथी बार फिर बंद की internet service, जानिए कब तक रहेगा ये झमेला

बहुत लेट जागा प्रशासन, मंथली क खेल Kishangarhbas

अलवर में बीफ मंडी के खुलासे से मचे हड़कंप ने सरकार को एक्शन मोड में ला दिया है। जयपुर रेंज के आईजी ने इस संबंध में किशनगढ़बास थाने के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए एसएचओ समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआई ज्ञानचंद, बीट कांस्टेबल स्वयं प्रकाश, रविकांत और हेड कांस्टेबल रघुवीर शामिल हैं।

 

BEEF MAMLA 1

जानिए कौन है बीफ मंडी का मास्टर मांइड

मेदावास निवासी इकबाल और वारिस नाम के व्यक्ति बीफ की मंडी चलाते थे। पुलिस के मुताबिक इकबाल और वारिस इस पूरी बीफ मंडी के मास्टर मांइड थे। जांच के चलते यह सामने आया कि गिरोह के मास्टर माइंड वारिस ने आईपीएस का फर्जी आई कार्ड बना रखा था। मंडी चलाने के लिए उसने राजस्थान और हरियाणा पुलिस से सांठ-गांठ कर रखी थी।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

इकबाल ने बना रखा था आईपीएस का फर्जी कार्ड

इस मंडी का मास्टर माइंड इंकबाल है। जो आरोपियों की जमानत से लेकर बीफ सप्लायर तक उपलब्ध कराता था। पिछले कई वर्षों से इस अवैध कमाई से बड़े-बड़े मकान बना लिए थे। गिरोह के मास्टरमाइंड वारिस इकबाल ने आईपीएस का फर्जी कार्ड बनवा रखा था। यह जमीनों पर कब्जे और अवैध बिजली कनेक्शन दिलाने का काम करता था। इकबाल हरियाणा और राजस्थान पुलिस से सांठगांठ का जिम्मा भी संभालता था।

सरकारी जमीन पर कब्जा, प्रशास ने साधी चुप्पी Kishangarhbas

प्रशासन की मिली भगत से कई सालो से ये मंडी चल रही थी। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के बाद निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर बिजली कनेक्शन तक ले लिए थे।

Rajasthan Police ने Sohna Palwal Highway पर लगाया बेरिकेट, हरियाणा पुलिस ने हटाया, जानिए फिर क्या हुआ?

हालांकि दोनों आरोपी अभी फरार है लेकिन बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ गिरोह में शामिल शामि हब्बी, मन्नान, शाहरुख, साहुन और सोहिल भी फरार चल रहे है।

बिजली बोर्ड व राजस्व विभाग से भी सेटिंग

तहसीलदार भंवर सिंह ने बताया कि 3000 बीघा सिवायचक सरकारी जमीन है, जिस पर 1200 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है। मकान बनाए हुए थे, बिजली के पोल लगाकर ट्रांसफॉर्मर से बिजली के कनेक्शन ले रखे थे। मकानों को ध्वस्त किया है, खेती नष्ट की गई है। बिजली के पोल गिराकर ट्रांसफॉर्मर हटाए गए हैं। साफ जहिर है इनकी बिजली बोर्ड, राजस्व विभाग के साथ भी सेटिंग थी।

यह भी पढ़ें  Haryana Cylinder Blast News: हरियाणा के गुरुग्राम में सिलेंडर ब्लास्ट, 7 घर क्षतिग्रस्त, पूरी रिपोर्ट

जानिए कैसे चलता था खेल

रूंध गिदावड़ा में गोकशी और बीफ मंडी के लेकर कुछ अहम खुलासे हुए है।

पैसे देकर मंगवाते थे गोवंश: पैसे लेकर ग्रामीणा पिकअप से जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर सहित हरियाणा से तस्करी करके रूंध गिदावड़ा पहुंचा रहे थे। इसके पशु के हिसाब से पैसे दिए जाते थे। इनता ही नहीं पुलिस से बचाने की जिम्मेदारी मास्टर माईड इकबाल पर थी।

चोरी की गाडियो का होता था उपयोग: गोवंशो को पहुचाने लोग चोरी की गाड़ियों और बाइक्स का इस्तेमाल करते थे। आसपास के इलाकों के अलावा हरियाणा तक पहुंचा रहे थे।

गांवो में होती थी बीफ की बीरयानी: गोकशी करने वाले लोग गायों का कत्ल कर बीफ मंडी लगाकर सप्लायरों को बेचने का काम कर रहे थे। गांव में ही बीफ की बिरयानी बनाकर सप्लाई करते थे। इतना ही गोमाश होम डिलीवरी की सुविधा भी दी।

यह भी पढ़ें  IMD Alert : अगले 80 घंटों में इन 9 जिलों में होगी भारी बारिश

पुलिस को भी थी खबर, मंथली ने किया मजबूर beef market

पुलिस की नाक के नीचे इतने बड़े खेल की जानकारी पुलिस को न हो ये बात  beef market हजम करने वाली नहीं है। बताया जा रहा है कि किशनगढ़बास पुलिस को इस खेल की पूरी जानकारी थी। अलवर से मात्र 60 किमी दूर बसे इस इलाके में बीफ की बिरयानी भी बेची जा रही थी। साथ ही गोवंश की खाल और मांस बेचकर कुछ लोग महीने में चार लाख से ज्यादा तक की कमाई कर रहे थे।

गिरोह से जुडे पांच आरोपित काबू

एसपी अनिल बेनीवाल कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर 22 आरोपियों को चिह्नित किया है। मौके पर पुलिस ने दबिश देकर 38 लोगों को पुलिस थाने लेकर आई है। पुलिस ने उन लोगों से गहनता से पूछताछ की। चिह्नित beef market  आरोपियों में से पुलिस को 5 आरोपियों को गिरफ्तार में सफलता मिली है।

पूर्व विधायक रामहेत यादव ने भी किया निरीक्षण

पूर्व विधायक रामहेत यादव ने भी भारी काफिले के साथ किशनगढ़बास के बृसंगपुर और मिर्जापुर बीहड़ के रुंध गिदावडे का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now