Haryana News: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में आज जिले के ब्राह्मण विद्वानों, आचार्य, शास्त्री व विशेषज्ञ द्वारा एक धर्म संसद का आयोजन दिवाली के मनाने के संदर्भ में सभा प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सभा प्रधान गौतम ने कहा उपरोक्त धर्म संसद के निर्णय के आधार पर 30 अक्टूबर को धनतेरस ,31 तारीख को नरक चतुर्दशी, 1 नवंबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा व 3 नवंबर को भैया दूज त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा।उन्होंने बताया चर्चा उपरांत कि अहोई अष्टमी वीरवार 24 अक्टूबर को मनाना श्रेष्ठ है और शास्त्र मतानुसार है।Haryana News
जिसमें मंच से संबोधन में आचार्य सुरेश शास्त्री,अजय शास्त्री,चोखराज शास्त्री, त्रिलोक शास्त्री, मनीष शास्त्री, नेतराम शास्त्री, नरेंद्र जोशी, रमेश शास्त्री, चंद्रशेखर शास्त्री, ऋषि कुमार शर्मा, महेश शास्त्री, बालभगवान शास्त्री, सुरेश शर्मा,रोहतास शर्मा सहित उपस्थित ब्राह्मण आचार्यों किशनचंद वशिष्ठ,दिनेश कौशिक,हरिओम शास्त्री,रमेश शास्त्री,मुनेश उपाध्याय,राजेंद्र भारद्वाज,अजय शर्मा,घनश्याम वशिष्ठ,नेतराम शास्त्री,हरीश तिवाड़ी, भूपेंद्र शर्मा,संजय शास्त्री ने गहन मंत्रणा करके शास्त्र सम्मत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि शुक्रवार 1 नवंबर को दीपावली पूजन मनाया जाना शास्त्र सम्मत व र्श्रेष्ठ है इसलिए ब्राह्मण सभा ने ब्राह्मण आचार्यों के द्वारा लिए गए सर्वसम्मत निर्णय से 1 नवंबर को दीपावली मनाई जाने पर सामाजिक स्वीकृति प्रदान की।
मंच का संचालन पंडित दिलीप शास्त्री ने किया वहीं बैठक में ब्राह्मण समाज की तरफ से नवगठित हरियाणा सरकार में ब्राह्मण समाज के मंत्री अरविंद शर्मा केबिनेट मंत्री को व गौरव गौतम को राज्य मंत्री व अपने क्षेत्र से बहन आरती राव व राव नरबीर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी गई और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।Haryana News
इसके अतिरिक्त ब्राह्मण सभा के नई कार्यकारिणी सदस्य योगेश भारद्वाज की सुपुत्री रिया भारद्वाज द्वारा। रसायनशास्त्र में नेट क्लियर करने पर और पूर्व में गेट क्लियर कर चुकी है तथा कॉलिजियम सदस्य नवीन भारद्वाज के सुपुत्र मयंक शर्मा द्वारा MBBS पास किए जाने पर समाज के तरफ बधाई के साथ प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की
।इस अवसर पर उपप्रधान दीपक मुदगिल,महासचिव जयकुमार कौशिक,कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, सहसचिव संदीप भारद्वाज,कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र तिवाड़ी,पुरूषोतम शर्मा,प्रकाश चंद भारद्वाज,सुरेंद्र शर्मा, मनीष जोशी,मनीष वशिष्ठ, सुरेश शर्मा,निखिल भारद्वाज व रमेश वशिष्ठ सहित पूर्व महासचिव हेमंत भारद्वाज उपस्थित रहे।