हरियाणा में BPL राशनकार्ड धारकों पर चली चाबूक, इन लोगों के काटे जा रहे नाम

BPL CARD

हरियाणा: हरियाणा में (Manohar Govt) द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) को दिन- प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है। अभी तक फैमिली आईडी (PPP)  पर जमीन या चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा ही अपडेट किया जा रहा था लेकिन अब PPP धारक के नाम रजिस्टर्ड टू- व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन का डाटा अपडेट करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते जैसे ही डाटा अपने डेट किए जा रहे वहीं वीपीएल के कार्ड कटने शुुरू हो गए है।

हरियाणा के रोहतक में महिला ने मरने के बाजवूद 3 लोगों को नई जिंदगी और 2 लोगों को दी रोशनी

छात्रो को मिलेगी फ्री बस सेवा
हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त बस पास की सुविधा भी शुरू कर दी है। पीपीपी  (PPP) के जरिए स्कूल में पढने वाले छात्रो के डाटा अपडेट किय ज रहा है। जिनके पास बाइक या टू व्हीलर है तो उनके स्कूल जाने के​ लिए फ्री बस सुविधा नहीं दी जाएगी।

PAYTM के बाद अब इस सहकारी बैंक का लाईसेंस रद्द, जानिए ग्राहकों का क्या होगा ?

जानिए किनके कटेगें बीपीएल  (BPL) कार्ड

  • मोटरसाइकिल व टूव्हीलर धारक
  • ग्रामीण में 200 गज का प्लाट
  • शहर में 100 गज का प्लाट

कई हजार कटेंगे कार्ड: वास्तव में जो गरीब उनका तो बीपीएल (BPL card) कार्ड नहीं बन पाया है। वास्तव उनकी सम्मति के जानने के लिए अब दोबारा से पीपीपी अपडेट किए जा रहे है। डाटा अपडेट होते ही हरियाणा में कई हजार लोगो के कार्ड कट जाएंगे।