केजरीवाल जी को झूठे केस में फंसाने बीजेपी कार्यालय पर आप ने किया विरोध प्रदर्शन
BJP ‘: आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी BJP कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पूरे देश में आम आदमी पार्टी की तरफ से मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया।
आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। आप नेता संजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी देश में तानाशाही कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर ED और CBI के जरिए ये सिर्फ एक ही नारा देते हैं या तो बीजेपी में आओ या फिर जेल जाओ।
संवैधानिक संस्थाओं के जरिए विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर जेल में डाला जा रहा है। संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की मंशा ये है कि चाहे कितना भी भ्रष्टाचार करो, लेकिन बीजेपी में आकर करो।
रेवाडी में निकाला जूलुस: रेवाडी शहर अभय सिंह चौक पर एकत्रित हुए आप कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते हुए सेक्टर-10 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। जहां पुलिस बल ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
संजय शर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम का बीजेपी मुकाबला नहीं कर पाई। दिल्ली की अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उन्हें हजम नहीं हुईं। इसलिए ईडी के जरिए झूठा केस दर्ज कराकर उन्हें जेल में डाल दिया।
2018 में ईडी के प्रावधानों को ही चेंज कर दिया। इनकी तानाशाही सोच है, ये लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि हमारी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। हम सड़कों पर उतरकर इस तानाशाही सरकार से लड़ते रहेंगे।
बीजेपी को इस देश में डर है तो सिर्फ केजरीवाल से है। इसी कारण त्योहार के मौके पर उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया।अरविंद केजरीवाल सीएम हैं और सीएम रहेंगे। उनके साथ देश की जनता है।
केजरीवाल को बताया ईमानदार: आप नेता सुभाष अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के पास कुशासन है। इसके अलावा कुछ नहीं। अरविंद केजरीवाल ईमानदार आदमी हैं। उन्होंने एक पैसे की बेईमानी नहीं की है। उन्हें फंसाया जा रहा है।
ये रहे मोजूद: इस मौके पर संजय शर्मा के अलावा अभिषेक झांब, सुभाष अग्रवाल, रवि यादव, प्रदीप यादव, मोहित इंदौरा, नरेश चौधरी, संतोष यादव, मनोज, मदन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।