भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रेवाड़ी जिला इकाई द्वारा रविवार को जिला कार्यालय में सोशल मीडिया पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की मुख्य वक्ता जिला अध्यक्षा श्रीमती वंदना पोपली रही व बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया प्रमुख सावन सैनी ने की।BJP Rewari
यह बैठक पार्टी की डिजिटल पहुंच और संचार रणनीति को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी वर्तमान सोशल मीडिया पदाधिकारियों रहे, बैठक का प्राथमिक उद्देश्य वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सोशल मीडिया की भूमिका, पार्टी के संदेशों का प्रभावी प्रसार और आगामी कार्यक्रमों की डिजिटल रणनीति पर चर्चा करना है।BJP Rewari
जिला अध्यक्षा वंदना पोपली ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस बैठक में पूर्ण उत्साह और सहयोग के साथ भाग लेने के लिए धन्यवाद किया व आने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। यह बैठक पार्टी की डिजिटल टीम के समन्वय और प्रभावशीलता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सोशल मीडिया प्रमुख सावन सैनी ने सभी सोशल मीडिया पदाधिकारी का बैठक में पहुंचने पर धन्यवाद कियाBJP Rewari
ये रहे मौजूद: जिला सह प्रमुख मनजीत सिंह,मनीष कुमार,अधिवक्ता रीना,चंद्र मोहन,रंजन प्रकाश व प्रमुख सुमन लता,उज्जवल गुप्ता,मनवीर महलावत,सौरभ सैनी,नितिन यादव,शोभा कोशिक,अभिषेक डागर,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा,नीतू चौधरी जी व जिला कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेBJP Rewari

















