राजस्थान से चोरी हुई बाइक को धारूहेड़ा में बचने से पहले दबोचे

bike chor

रेवाड़ी: एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में धारूहेड़ा में दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपित राजस्थान से चोरी की हुई बाइक को हरियाणा में बेेचने आए थे।रेवाडी नारनोल के लोगों के लिए खुशखबरी: इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

ये किए काबू: गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान गांव इसरोदा थाना तिजारा, राजस्थान निवासी लखन पुत्र विक्रम यादव व गांव दादिया थाना शाहजंहापुर राजस्थान निवासी रोहित पुत्र मुकेष मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

गस्त के दौरान सूचना मिली कि दो नोजवान लडके चोरी की मोटरसाईकिल लेकर गांव अलावलपुर से धारूहेडा की तरफ मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में आ रहे है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त गांव अलावलपुर से धारूहेडा आने वाले रास्तें पर रामजस नगर मोड धारूहेडा पर नाकाबन्दी कर आरोपीयों को काबू करके नाम पता पुछा तो उन्होनें अपना नाम लखन पुत्र विक्रम यादव निवासी इसरोदा थाना तिजारा, राजस्थान व रोहित पुत्र मुकेष मीणा निवासी दादिया थाना शाहजंहापुर राजस्थान बतलाया तथा उनसे बाईक के बारे पूछा तों वे कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सके ।

आरोपित ना ही बाईक के कागजात पेश किऐ, जो जांच पर पाया गया कि उक्त बाईक के सम्बन्ध में थाना कोतवाली दौसा राजस्थान में चोरी का मामला दर्ज है।बाग लगाने पर किसानों को सरकार दे रही 70 प्रतिशत सब्सिडी, बस ये करना होगा काम

जिस पर एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने चोरी की बाईक को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा दोनों आरोपीयों के खिलाफ थाना धारूहेडा में चोरी के तहत मामला दर्ज करके आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।