Air India: महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को बड़ा झटका, Police पीछे पडी, हाथ से गई नौकरी

mishra
नई दिल्ली : एयर इंडिया के विमान में शराब के नशे में धुत यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करना महंगा पड गया। महिला की शिकायत पर एयर इंडिया ने यात्री पर मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं जैसे की कंपनी को कर्मचारी की हरकतो के बारे मे पता चला तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। AIR INDIA Cyber Crime: सावधान! आनलाईन शराब के नाम पर 8 लाख की ठगी क्या था विवाद: मुंबई के निवासी शंकर मिश्रा ने नवंबर में एयर इंडिया की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी। महिला की शिकायत पर आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जैसे ही उसे मामला दर्ज होने के पता चला तो वह लापता हो गया गया है। इंयर इंडिया की ओर से लुकआउट नोटिस और एयरपोर्ट अलर्ट जारी किया गया है।   Rewari News: पानीपत रैली में रवाना हुआ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला कंपनी ने किया बर्खास्त: कंपनी वेल्स फ़ार्गो ने कहा कि 34 वर्षीय शंकर मिश्रा के खिलाफ आरोप “बेहद परेशान करने वाले” हैं। कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया गया है.” वह मामला दर्ज होने के बाद से कंपनी में नई आए है तथा वह फरार है। आरोपी फरार, छापेमारी जारी: पुलिस ने पेशाब करने वाले आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। उसको दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है।