Bhiwadi Pani: नासूर बना भिवाडी का पानी, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के पास पहुंची शिकायत-Best24news

pani 1

धारूहेडा: भिवाडी से आ रहे दूषित व रसायन युक्त पानी धारूहेडावासियो के लिए नासूर बना हुआ है। बगैर बारिश ही पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 6 के सामने बने अंडरपास व सर्विस रोड पर पानी से लबालब भर गया है।

Haryana crime: दोस्त ही निकले रंगदारी मांगने वाले, यूं चढे पुलिस के हत्थे-Best24newsसेक्टर चार आरडब्लूए के पूर्व प्रधान निवासी कृष्ण यादव, सुरेश कुमार, डीके शर्मा, त्रिलोक, नेरश, हितेश, इंद्रपाल, रामसिंह, लालाराम, राजेश सैनी, सुनील जोधा आदि ने बताया​ कि
भिवाड़ी स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र से धारूहेड़ा व आसपास के गांवों में दूषित एवं रसायन युक्त पानी सालों से छोड़ा जा रहा है। दूषित पानी के इस मामले को लेकर धारूहेड़ा नपा की पूर्व उप-चेयरपर्सन सुमित्रा मुकदम ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की हुई है।

 

Bhwadi chemical water
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे मे जमा रसायन युक्त पानी

हरियाणा की बेटी कोमल अमेरिका में करेगी शोध, पूरा खर्च उठाएगी यूनिवर्सिटी-Best24News
दायर की गई याचिका के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले में एनजीटी द्वारा तलब किया जा चुका है।

राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ बरसाती पानी के लिए पूर्व की सरकार द्वारा नाला बनवाया गया था। परन्तु इसमें बरसाती पानी की जगह भिवाड़ी की कम्पनियों का दूषित व कैमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

डिप्टी सीएम हरियाणा से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर: इस एक्प्रेस वे पर होगा विदेशी निवेश
नासूर बनी समस्या : नगर पालिका चेयरमैन
भिवाड़ी से आने वाले इस प्रदूषित पानी के स्थाई समाधान के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को भी पत्र लिखा गया है। इससे आने वाले समय में इसकी रोकथाम की जा सके और धारूहेड़ा के लिए नासूर बन चुकी इस समस्या से निजात मिल सके है।
– कंवर सिंह यादव नपा चैयरमैन धारूहेड़ा।
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित सर्विस लाईन पर जाम दूषित