भिवाड़ी। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह ई-लाइब्रेरी छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंन कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में 108 ई-गुरुकुल लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य प्रगति पर हैBreaking News
वे बीड़ा भिवाड़ी के सहयोग से आलमपुर क्षेत्र में स्थापित अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लाइब्रेरी में 42 अत्याधुनिक कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से विद्यार्थी डिजिटल कोर्स, करियर बिल्डिंग, नई तकनीकों की ट्रेनिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।Breaking News
उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में 108 ई-गुरुकुल लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाई जा रही इन लाइब्रेरियों को राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से एमओयू के तहत संचालित किया जा रहा है।Breaking News
इनमें देश की प्रमुख डिजिटल कंपनियों के कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने बाबा मोहन राम नगर वन का जिक्र करते हुए बताया कि 102 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित इस वन में मियावाकी पद्धति से अब तक 1 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
यह वन क्षेत्रीय पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यादव ने कन्वेंशन सेंटर, जिला स्तरीय अस्पताल और स्टेडियम के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार संकल्पित है और हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक मामन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, संदीप दायमा, प्रदीप दायमा, अनूप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

















