भिवाड़ी प्रशासन ने अलवर बाइपास पर रातों रात डाली मिट्टी, जानिए अब क्या होगा?
भिवाड़ी: भिवाडी प्रशासन कंपनियों से आ रहे कैमिकल युक्त पानी को रोकने मे विफल हो रहा है। बार बार ओच्छी हरकते कर रहा है। मंगलवार रात को अलवर बाइपास पर डंपरो से मिट्टी जा रही है ताकि यहां से लोग नहीं गुजरे।Haryana: 10 मिनट बिजली गुल, 300 से ज्यादा फोन गायब, पुलिस के उडे होश
भरा तीन तीन फुट पानी: प्रशासन की लापरवाही के चलते पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं करवाया जा रहा हैं पिछले 30 दिन से अलवर बाइपास पर दो से तीन फीट पानी जमा हो रहा हैं जलभराव के चलते को भिवाडी आने के लिए धूम कर आना पड रहा है।
कुद दिन पहले सोहना पलवल हाईवे को रोक दिया था! जिसको लेकर एनएचएआई की ओर से खैरथल तिजारा डीसी को नोटिस देकर जबाब मागां गया! फिलहाल राजस्थान पर तीन मामले पहले ही दर्ज है।