ITI में रिक्त पदों के लिए दाखिले शुरू, पहले आओ पहले पाओ !

ITI REWARI

ITI admission: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों (Admission) पर दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले आओ पहले पाओ के चलते ये दाखिले किए जाएंगे। लेकिन इसके आन लाइन आवेदन करना होगा।

कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया 4 राउंड की काउंसिलिंग होने के बाद शुरू की गई है। पहले दिन संस्थानों में विभिन्न ट्रेड में रिक्त सीटें दर्शाई गईं।      ITI admission

जानिए कैसे होगा Admission

अब विद्यार्थी जिस भी संस्थान में रिक्त सीट हैं, वहां ऑनलाइन फार्म भरकर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। दाखिले की प्रक्रिया 23 अगस्त तक चलेगी।

ITI ADMISSION IN HARYANA

 

इसलिए जो विद्यार्थी ITI  में दाखिले से वंचित रह गए हैं, वे अब दाखिला ले सकते हैं। जिले में 9 सरकारी आईटीआई के साथ ही प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी संचालित किए जा रहे हैं।ITI admission

 

Document  की होगी जरूरत
Admission  के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत है,   उनमें प्रार्थी के 8वीं, 10वी 12वीं के प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन (OTP ) के लिए, स्वयं की ई-मेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र,   हरियाणा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र,    चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना मान्य नहीं होगा), इनकम सर्टिफिकेट (चालू वर्ष का होना चाहिए), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक पासबुक लाना होगा।

बनाई गई हेल्प डेस्क

ITI  में विद्यार्थियों की मदद के लिए  help desk भी स्थापित की गई है। 12 से 23 अगस्त तक ऑन द स्पॉट ADMISSION  के लिए रैंक मेरिट कार्ड जनरेट किए जाएंगेITI admission

इसके बाद 12 से 23 अगस्त तक मेरिट के आधार पर संस्थान लेवल पर दाखिले होंगे। 12 से 24 अगस्त तक सत्यापन के बाद फीस भरी जाएगी।ITI admission

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan