Delhi News: विधानसभा चुनावो से पहले आठ नई रेल लाइन परियोजनाओं को मिली मंजूरी, 24 हजार 657 करोड़ आएगी लागत

हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य पूरा, इस दिन दोडेगी ट्रेन
हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य पूरा, इस दिन दोडेगी ट्रेन

Delhi News: केंद्र सरकार ने एक बार फिर विधानसभा चुनावो (Election) से पहले एक बडा तोहफा दिया है। सरकार ने आठ नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल और महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को फायद मिलेगा। इन योजनाओं कुल 24 हजार 657 करोड़ की लागत आएगी। Delhi News

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

सूचना- प्रसारण एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रस्तावित परियोजनाएं हाल में ही पारित बजट की नई परिकल्पना पूर्वोदय के अनुकूल है, जिसमें पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास की विशेष चिंता की गई है। इससे आर्थिक विकास के साथ रोजगार में भी वृद्धि होगी।Delhi News

TRAIN
जानिए कब तक कार्य पूरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम-गतिशक्ति प्लान के तहत सभी परियोजनाओं को वर्ष 2030-31 तक पूरा कर लिया जाएगा। इनपर कुल 24 हजार 657 करोड़ की लागत आएगी। Delhi News

कैबिनेट ने भागलपुर के पास गंगा पर 26 किमी लंबी बिक्रमशिला-कटारिया न्यू डबल लाइन के साथ ब्रिज को मंजूर कर दिया है। इसपर 2,549 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्षों से इसकी मांग चली आ रही थी। इससे नेपाल से बिहार होते हुए झारखंड तक जाना आसान हो जाएगा।

बंदरगाह तक सामान की ढुलाई होगी आसान

इस योजना से बंदरगाह तक सामान की ढुलाई आसान होगी। इन रेल मार्गों से कृषि उत्पाद, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, स्टील, सीमेंट, बाक्साइट, ग्रेनाइट, चूना पत्थर, एल्यूमीनियम पाउडर एवं गिट्टी आदि का परिवहन आसान हो जाएगा।

कार्बन उत्सर्जन कम हो जाएगा, जिससे पर्यावरण को भी संतुलित करने में मदद मिलेगी। सामान ढुलाई की मात्रा भी बढ़ जाएगी। इन योजनाओं ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल और महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को फायद मिलेगा।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan