Rewari crime: जमीनी विवाद: तेजधार हथियार से हमला करने वाले तीनों काबू

बावल: घरेलु जमीनी विवाद के चलते जुत्ती बनाने के औजार से हमला कर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में दो महिला आरोपी सहित तीन जनो को काबू किया है। आरोपियो की पहचान गाँव गढी निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है।

Rewari Crime: पेटीएम अधिकारी बनकर 1.40 लाख की ठगी: बिल भुगतान नहीं होने पर गुगल पर सर्च किया था शिकायत नंबर

गढी निवासी शशी कपुर ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि 1 जनवरी की सुबह वह अपने परिवार के साथ घर पर था। उसके ताऊ का लड़का नवीन कुमार, उसकी बहन सरोज देवी, ताऊ ज्ञानचन्द व ताई कमलेश देवी वहां आए तथा प्लाट के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच गुस्से में आकर नवीन ने जुत्ती बनाने के औजार से मुझ पर हमला कर दिया।

रोजगार के लिए आन लाइन करे आवेदन

इसके बाद नवीन के घर वाले मेरे माता पिता व पत्नी के साथ मारपीट करने लग गए। मारपीट करने के बाद वो हमे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पीड़ित के इलाज के दौरान चिकित्सक की सलाह की उपरांत मामले में हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई। पुलिस ने तीनो को काबू कर लिया है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan