Bajaj chetak के EV ने मचाई धूम, कीमत सिर्फ इतनी
Bajaj chetak EV: एक समय था जब चेतक की तूती बोलती थी। एक बार फिर चेतक पावरपुल बेट्री के साथ दो मॉउल बाजार में उतार रहा है। जैसे ही बाजार में इसके वेरियंट पहुंचे तो दूसरी वाहन निर्माताओ की नींद उड गई है। Haryana: कोसली को विधायक लक्ष्मण यादव ने दी बडी सौगात
इसमें TVS , OLA , Ather जैसी कंपनी के स्कूटर मार्किट में बने हुए है। बजाज ने मार्किट में जो EV लांच किये है उनका सीधा मुकाबला इन कंपनी के साथ होने वाला है।
। Bajaj chetak EV URBANE और Premium मॉडल को साल 2024 में मार्किट में लांच किया गया है।आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग मार्किट में जबरदस्त चल रही है। चेतक ने भी मार्किट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लांच किये है
कंपनी ने इसमें कई ख़ास फीचर शामिल किये है। इन मॉडल में बजाज ने पॉवरट्रेन के साथ साथ साथ अन्य कई फीचर भी शामिल किया गया है। हाल फिलहाल देखे तो मार्किट में कई दिग्गज कंपनी मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए नए मॉडल लांच कर रही है। सावधान! हरियाणा के इस शहर में लगाई धारा 144, पालना नहीं तो जाना पड सकता है जेल
जानिए क्या रहेगी कीमत
चेतक ईवी एक नए मॉडल में जबरदस्त बैटरी पैक के साथ ही 127kmph तक की रेंज हासिल करने का दावा कपनी कर रही है। इसके साथ ही Chetak EV के URBANE की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium की 1.35 लाख रु दिल्ली में एक्स शोरूम में रखी गई गई है।हरियाणा ग्रुप डी CET परीक्षा रिजल्ट जारी, फटाफट यहां चैक करे रिजल्ट
बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के ख़ास फीचर
बाजार ने मार्किट में लांच किये इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ अन्य कई फीचर शामिल किये है। इसमें Chetak EV में बड़ा 3.2 kWh बैटरी सिस्टम दिया गया है साथ में ही 800W का चार्जर सिस्टम की सुविधा मिल रही है।
वही पर बजाज ने चेतक EV के नए वेरिएंट में TecPac वर्जन, कॉल अलर्ट, डिस्प्ले थीम, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को भी शामिल किया गया है। इसके साथ इसमें हिल होल्ड की सुविधा दी गई है। इसमें तीन मोड है स्पोर्ट मोड रिवर्स मोड एवं हिल होल्ड शामिल है। साथ में ही नए वेरिएंट में 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले दी गई है।