Haryana news: बारिश से बद्दी बैरियर पुल क्षतिग्रस्त, शहर का चंडीगढ़- पंजाब- हरियाणा से कटा कनेक्शन

NO ENTRY
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश लगातार आफत बनती जा रही है। जहां बरिश के कितने मकान गिर चुके है, वहीं बडी संख्या में लोगो की जान चली गई है।हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से, जानिए इस बार क्या किया है बदलाव बद्दी बैरियर पुल हुआ डैमेज मंगलवार रात हुई भारी बारिश से बद्दी बैरियर पुल डैमेज हुआ। पुल जगह-जगह से नीचे की ओर धंस गया है। वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने से चंडीगढ़ से औद्योगिक क्षेत्र का कनेक्शन टूट गया है। सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का 3 राज्यों से सम्पर्क कट गया है। रूट डायवर्ट बता दे कि बालद नदी पर बने इसी पुल से गुजरकर लोग चंडीगढ़ होते हुए पंजाब-हरियाणा तक सफर करते हैं। बारिश ने पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते सुरक्षा की लिहाल से लेकिन आवागमन पर रोक लगा दी गई है।pul tuta पुल पर नो एट्री: हादसो के भय के पुलिस प्रशासन की ओर से इस पुल पर नो एट्री बोर्ड लगा दिया है। असुरक्षति होने के चलते पैदल आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है । बारिश के चतले पुल के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे की ओर झुक गया है, जो कभी भी गिर सकता है।Chandigarh News: NCR Haryana को मिले आठ नए प्रोजेक्ट, 461 करोड़ रुपये होंगे खर्च, यहां देखिए पूरी लिस्ट बद्दी बैरियर पुल टूटने से हरियाणा से शहर का संपर्क कटने पर पंचकूला की तरफ से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अब हल्के वाहन मरांवाला-बरोटीवाला या कालका-खेड़ीवाला लिंक रोड़ से होते हुए बद्दी जा सकते हैं।   बारिश से पुल हुआ क्षतिग्रस्त बद्दी बैरियर पुल बीते माह हुई बारिश से भी क्षतिग्रस्त हुआ था, लेकिन उस समय मरम्मत करने के बाद उसे कुछ दिन बाद बहाल कर दिया गया था। तब पुल के शुरुआती पिलरों के नीचा का हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया था, लेकिन पुल के उपरी हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचा था। इस बार पुल के ऊपर का हिस्सा भी पिलर के समेत बैठ गया है।