Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan : करीब 50 साल से इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। अयोध्या की पावन धरा पर बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर मंगलवार को भगवा ध्वज लहरा गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने इसे अपने जीवन का अत्यंत भाव-विह्वल करने वाला क्षण बताया।
सप्त मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना: अयोध्या में मंगलवार को आयोजित रामलला मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्त मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ध्वजारोहण अनुष्ठान से पहले सप्त मंदिरों के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज और माता शबरी को समर्पित इन सात मंदिरों के दर्शन को उन्होंने आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए कहा कि इनसे मिली बोध और भक्ति मन को प्रभु राम के चरणों के योग्य बनाती है।Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan
आस्था और राष्ट्रीय एकता का नया अध्याय: ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने इसे अपने जीवन का अत्यंत भाव-विह्वल करने वाला क्षण बताया। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वज आरोहण केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत, आस्था और राष्ट्रीय एकता का नया अध्याय है। उनके अनुसार शुभ मुहूर्त में संपन्न यह कार्यक्रम राम मंदिर की गौरवशाली परंपरा और विकसित भारत के नवजागरण का प्रतीक है।Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan
पीएम मोदी ने कामना की कि राम मंदिर का ध्वज सदैव नीति, न्याय, सुशासन और समृद्धि का मार्ग दिखाता रहे और देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने वाली ऊर्जा का स्रोत बने। इस मौके पर भारी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल हुए। अयोध्या धाम में दीपोत्सव जैसी ही छटा के बीच ध्वजारोहण आयोजन ने रामलला मंदिर परिसर में धार्मिक उत्साह और उत्सव का माहौल और भी भव्य बना दिया।Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan

















