हरियाणा में 8 सरकारी पशु चिकित्सालय व 18 पशु औषधालय खोले जाएंगे: मंत्री जेपी दलालपशु चिकित्सको के लिए टॉल फ्री नंबर जारी, 91 मोबाइल एंबुलेंस रहेगी तैनात
Ambulance : कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश के दुग्ध उत्पादन में हरियाणा का अहम योगदान है। देश में कुल पशुधन आबादी में राज्य की हिस्सेदारी केवल 2.1 प्रतिशत है, लेकिन राष्ट्रीय दूध उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 5.19 प्रतिशत से भी ज्यादा है। हरियाणा सरकार ( Ambulance) ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 8 नए सरकारी पशु चिकित्सालय और 18 सरकारी पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया है।
मंत्री ने कहा कि इस प्रतिबद्धता में पशुपालन और पालन-पोषण से जुड़े लोगों की आजीविका, उत्पादकता और समग्र कल्याण के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करना शामिल है। राज्य पशु चिकित्सालय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1962 का भी उद्घाटन किया, जो 24×7 चालू रहेगा।
मंत्री ने कहा कि देश में कुल पशुधन आबादी में हरियाणा राज्य की हिस्सेदारी केवल 2.1 प्रतिशत है, लेकिन राष्ट्रीय दूध उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 5.19 प्रतिशत से अधिक है। राज्य की दैनिक प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 1098 ग्राम है, जो राष्ट्रीय स्तर 459 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से लगभग 2.4 गुना अधिक है।