Agneepath Scheme : रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी के युवाओं की बल्ले बल्ले, खुल गया भर्ती पोर्टल ?
Agneepath Scheme : रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी के युवाओ के बडी खुशी की खबर है।Agneepath Scheme के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल आज से 22 मार्च तक खुला रहेगा। इस बार से अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के जगह Agneepath Scheme र कार्यालय सहायक व एसकेटी की कैटेगरी में भर्ती होगी।
Ayushman Card बनाने में Rewari प्रदेश में टॉप पर, जानिए घर बैठे कैसे बनाए Card
निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। चरण 1-ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व चरण 2-भर्ती रैली होगी। भर्ती के लिए इस बार से दो नए नियम हैं।