बावल: पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी से सामान के बंडल चोरी करने में मामले में संलिप्त एक और आरोपी को करीब 12 माह बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला झुन्झुनू के गांव नुआ निवासी कपिल पुत्र बिजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Dharuhera: अतिक्रमण बना नासूर, पैमाईस हुई लेकिन निशानदेही नहीं, कैसे हटाए अतिक्रमण: चेयरमैन कवर सिंह
जिला महेंद्रगढ़ के कनीना निवासी मनोज शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने आईएमटी सेक्टर-3 में ऑटो पार्ट्स की कंपनी लगा रखी है। उसने कुछ दिन पहले अपना बही-खाता का मिलान किया तो काफी माल के बंडल कम मिले। इसके बाद उसने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पाया कि कंपनी से रात के समय चोरी होती है। इसके बाद 15 अक्टूबर 2022 की रात को वह अपनी कंपनी में पहुंचा तो वहां पर एक कैंटर इस सामान का लोड़ पाया गया।
हरियाणा प्रभारी से मिले पूर्व विधायक कापडीवास के भतीजा मुकेश, रेवाड़ी की राजनीति में मची हलचल
इसमें लगभग 20 बंडल लोड पाए गए जो कंपनी से चोरी किए गए थे। सीसीटीवी फुटेज के चलते पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में 07 आरोपी बीरु कुमार, धर्मेन्द्रवास, अनिल दास, एस.के मुस्तकर, हाबीबुल्ला, मुनीरल मंडल और मोनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला झुन्झुनू के गांव नुआ निवासी कपिल पुत्र बिजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि अन्य मामलो का खुलासा हो सके।
धारूहेड़ा: कंपनी के सामान चोरी का मास्ट माईड काबू