NH 48 पर रेलिंग तोड़कर ट्राला लटका, धारूहेड़ा फ्लाइओवर पर हुआ हादसा ?

TRALA

ट्राला डिवाईडर से टकराया, ओवरब्रिज से गिरते गिरते बाल बाल बचा
NH 48, धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे नं 48 पर शनिवार को बडा हादसा टल गया। तेज रफ्तार दिल्ली की ओर जा रहा ट्राला सैफ्टी ग्रिल से टकरा गया। गनीमत यही रही कि वह ओवरब्रिज सेनीचे नहीं गिरा।

बता दे शनिवार सुबह सुबह एक ट्राला धारूहेड़ा से दिल्ली की ओर जा रहा था कि सेक्टर छह के निकट ओवरब्रिज पर चालक अनियत्रित हो गया तथा सैफ्टी ग्रिल से टकरा गया।

TRALA 2

जिससे ग्रिल टूट गई तथा ट्राला का कुछ हिस्सा ओवरब्रिज पर लटक गया। गनीमत यही रही वह सर्विस लाईन पर जाकर नहीं गिरा। ट्राले के चलते हाईवे पर सुबह सुबह जाम लगा रहा। यातायात पुलिस ने ट्राले का हटवाते हुए यातायात को सुचारू रूप से करवाया।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan