खट्टर सरकार से पूछे सवाल, हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली क्यों ?
रेवाड़ी: करनाल के बाद अब रेवाडी में आम आदमी पार्टी से हरियाणा (Haryana News) के रोजगार को लेकर जमकर हरियाणा सरकार का कोसा! आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और खट्टर सरकार से प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल जवाब किए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव व जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले के बावल कस्बे में अम्बेडकर चौक पर खड़े होकर युवाओं के रोजगार की आवाज उठाई और खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोली। उन्होंने बैनर और तख्तियों के माध्यम से खट्टर सरकार से संबंधित सवाल पूछे।
इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए आखिरी दम तक आवाज उठाएगी। खट्टर सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए मजबूर कर देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नौजवानों के रोजगार के लिए पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के युवा रोजगार न मिलने से अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गवां रहे हैं। भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है। परंतु खट्टर सरकार केवल भ्रष्टचार में डूबी हुई है।
जिला अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन कमांडेंट संतोष यादव ने कहा कि जब सरकार नौकरियां नहीं दे पा रही है तो खट्टर सरकार 10,000 पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बनाकर इजरायल भेज रही है। उस युद्धग्रस्त क्षेत्र में भेज रही है जहां से सभी देश अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस संघर्ष में युवाओं के साथ खड़ी है। हरियाणा की जनता इस निक्कमी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
इस आयोजन के दौरान जिला सचिव सीए हिम्मत यादव,जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ रविन्द्र बढ़ालियां, जिला मीडिया प्रभारी मनोज अन्ना,जिला उपाध्यक्ष रिईमपलाईमेनट नरेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष यूथ विनोद यादव, कार्यालय इनचार्ज कुलदीप सिंह, कपिल खरसानकी, सुभाष अग्रवाल, राजीव, महेश, नरवीर सिंह टीम के साथ, मुकेश,संजय,रमेश आजाद, सहीराम, कपिल व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।