विदेश: अक्सर हर आदमी का सपना होता है कि उसने पास अपना व्हीकल होना चाहिए। जितनी बडी फर्म होगी उनके उसके पास क्वीकल होते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बार मे बताने जा रहे है जिनके घरों के सामने कार बाइक नहीं बल्किे हवाई जहाज खडे रहे हैंहरियाणा पुलिस विभाग में 122 सबइंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर बनाया गया इंस्पेक्टर, यहां देखिए किसको कहां भेजा
कहीं जाना जो एयरक्राप्ट निकालो: आपने देखा होगा कि आजकल हर किसी के घर में कोई न कोई गाड़ी होती ही है। उन्हें कहीं भी जाना हो, फटाफट गाड़ी निकालकर चल पड़ते हैं। ये गांव पहली बार चर्चा में तब आया, जब इससे जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
इस देश में ये गांव
अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसा गांव मौजूद है, जहां पर हर किसी के घर के सामने गाड़ी की जगह पर एक एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है। इन्हें कहीं भी जाना हो, वे प्लेन निकाल लेते हैं और उड़ जाते हैं।वर्ल्ड कप से पहले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर
कैलिफोर्निया के कैमरन एयर पार्क नाम की इस जगह पर सामान्य सड़कें नहीं हैं, बल्कि काफी चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनी हैं, ताकि इनका इस्तेमाल रनवे की तरह हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए किया जा सकें।
ऐसे दिलचस्प भी है कि यहां रहने वाले लगभग सभी लोग पायलट हैं और अपने प्लेन को वो खुद ही उड़ाकर ले जाते हैं.। इस तरह के गांवों को एक तरह की फ्लाई इन कम्युनिटी कहा जाता हैंहरियाणा पुलिस विभाग में 122 सबइंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर बनाया गया इंस्पेक्टर, यहां देखिए किसको कहां भेजा
गांव के हर घर के बाहर आपको गैराज तरह ही हैंगर बने हुए दिख जाएंगे, लोग यहीं पर अपने एयरक्राफ्ट को खड़ा करते हैं।
(Source: news 18 Hindi)