Political News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री को बडा झटका लगा है। उसे सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया। बता दे कि इसी के चलते वर्तमान में विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी को अपना सरकारी आवास बदलना पड़ेगा। सरकारी नियमों के अनुसार 10 सर्कुलर रोड वाला आवास पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए आरक्षित है, जबकि राबड़ी देवी वर्तमान में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही हैंPolitical News
भवन निर्माण विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करने का निर्देश दिया है। विभाग ने बताया कि राबड़ी देवी को नया सरकारी आवास 39 हार्डिंग रोड पर आवंटित किया गया है, जहां उन्हें नियमों के अनुसार स्थानांतरित होना होगा।Political News
सरकारी नियमों के अनुसार 10 सर्कुलर रोड वाला आवास पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए आरक्षित है, जबकि राबड़ी देवी वर्तमान में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही हैं। इस पद के अनुरूप उन्हें एमएलसी श्रेणी का आवास मिलता है, इसलिए मौजूदा बंगला खाली करवाया जा रहा है। सरकारी
20 साल ये रही है इस आवास में: बता दे कि राबड़ी देवी 2005 से इसी सरकारी आवास में रह रही हैं। इस परिसर में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी रहते हैं। नोटिस जारी होने के बाद अब 10 सर्कुलर रोड आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यदि राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ भी दें, तब भी एमएलसी होने के नाते उन्हें एमएलसी आवास में ही शिफ्ट होना अनिवार्य रहेगा।

















