Indian Railways: सावधान! हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वाले ये ट्रेने हुए कैंसिल

TRAIN 1

Indian Railways:  रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें शनिवार को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी । इतना नहीं नहीं रविवार को 2 ट्रेनें (अप-डाउन) रद्द कर दी गई है।Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर मंडल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखंड के बीच ऑटोमेटिंक ब्लॉक सिग्निलिंग कार्य किया जाएगा। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

TRAIN CANCELL

इस ट्रेनो रूट किया चेंज
चार ट्रेनों के मार्ग प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित किए गए हैं। इनमें गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली ट्रेन 28 सितंबर को भुज से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर आएगी।Indian Railways

रूट परिवर्तन के कारण यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 29 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी।Indian Railways

यह ट्रेन निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।Indian Railways

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan