Political News: रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का चुनावी प्रचार दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। उन्हें प्रचार के दौरान विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की ससुराल गांव गोकलगढ़ में भाजपा ने बड़ी सेंध लगा दी है।
गांव के भारी संख्या में युवाओं एवं ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए लक्ष्मण सिंह यादव को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। सभी युवाओं का भाजपा प्रत्याशी ने पटका पहनाकर स्वागत किया।
उधर, शहर के मानसरोवर मौहल्ला में लखेरा समाज ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देते हुए जीत का विश्वास दिलाया। भाजपा प्रत्याशी ने धारुहेड़ा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया।Political News
रेवाड़ी विस क्षेत्र के गांव तथा पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की ससुराल गांव गोकलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में युवाओं व ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी युवाओं को भाजपा प्रत्याशी ने पटका पहनाकर स्वागत किया।Political News
इस मौके पर Laxman Singh Yadav ने कहा कि रेवाड़ी के युवाओं ने इस बार बदलाव का पूरा मन बना लिया है। एक ही परिवार द्वारा रेवाड़ी पर एकाधिकार समझने के चलते यह क्षेत्र लगातार पिछड़ता चला गया तथा यह परिवार भ्रष्टाचार के बूते अपने घर को भरता रहा। इस समय रेवाड़ी की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि वे रेवाड़ी को लंदन या सिंगापुर नहीं, अपितु उसका अधिकार दिलाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि कमजोर नेतृत्व के चलते क्षेत्र का विकास रुका रहा। अब रेवाड़ी की जनता को उसका हक दिलाकर ही दम लिया जाएगा। कोसली विधायक ने प्रचार के दौरान धारुहड़ा में जहां चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, वहीं अनेक स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित किया।Political News
दूसरी ओर लखेरा समाज की ओर से मौहल्ला रामसरोवर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे भारी संख्या में लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करते हुए उन्हें भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया। समाज के लोगों ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली भारतीय जनता पार्टी का सभी को समर्थन करना चाहिए।Political News
भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने लखेरा समाज का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो पगड़ी उन्हें पहनाई है, उसका मान कभी कम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं। समाज को आगे ले जाने में वे अपना हर संभव सहयोग भी करेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में लखेरा समाज के लोग मौजूद रहे।