Political News: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। भाजपा की हरियाणा इकाई ने विधानसभा के लिए 300 से अधिक उम्मीदवारों की सूची तैयार हो चुकी है। आज बैठक में विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए पार्टी के उम्मीदवार फाईनल किए जाएंगें।
बता दे कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में चुनाव एक अक्तूबर को होंगे। वोटों की गिनती चार अक्तूबर को होगी। यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति के सामने पेश की जाएगी। कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में दो या तीन नाम होते हैं, जबकि कुछ में पांच नाम तक होते हैं।
कई सीटो पर विवाद: हरियाणा में टिकट फाईनल करने को लेकर घमासान मचा हुआ है। दोबार गुरूग्राम में बैठक हुई लेकिन नाम फाईनल नहीं हो सके। फिलहाल 300 नाम तय हुए है। आज इन नामों में फाइनल 90 के नाम पर मोहर लगने वाली है।Political News
भाजपा ने हरियाणा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम में दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र आयोजित किया था उसी के बाद से तीन तीन नाम फाईनल हुए है ।Political News
जम्मू में चुनाव: इस बार विधानसभ को लेकर जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होगा। जम्मू कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगा।
फेज एक के चुनाव
नामांकन की आखिरी तारीख : 27 अगस्त
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख : 30 अगस्त
जम्मू में पहले फेज का चुनाव : 18 सितंबर
फेज दो के चुनाव
गैजेट नोटिफिकेशन : 29 अगस्त
नामांकन की आखिरी तारीख : 5 सितंबर
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख : 9 सितंबर
जम्मू में पहले फेज का चुनाव : 25 सितंबर
फेज तीन के चुनाव
गैजेट नोटिफिकेशन : 5 सितंबर
नामांकन की आखिरी तारीख : 12 सितंबर
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख : 17 सितंबर होगी।
जम्मू में तीसरे फेज का चुनाव 1 अक्तूबर
हरियाणा में चुनाव : 1 अक्टूबर
मतदान : 4 अक्टूबर
जानिए कितने है मतदाता
बता दे हरियाणा व जम्मू के लिए जारी चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीन चरण में होंगे वही हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। इस दौरान दोनों राज्यों के करीब तीन करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।Political News