गांव गांव जाकर करवाए जा रहे है हस्ताक्षर, नया नियम बनाने के लिए चलाया अभियान
Haryana : हरियाणा में सरकारी स्कूली की हालत बदहाल है। कहीं स्टाफ नहीं तो कही विद्यार्थी नहीं। सरकारी कर्मचारियों के बच्चे निजी स्कूलों में पढतें है। सरकार कम बच्चो के चलते कई स्कूलों को मर्ज कर चुकी है।
रेवाड़ी में समाजसेवी संजय शर्मा की ओर से सरकारी स्कूल सुधारों अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में रविवार को धारूहेड़ा के गली मोहल्लों, बाजारों व मीरपुर, जाट, जाटी के गांवों में प्रचार किया गया।
उन्होंने कहा कि जनता सहयोग कर ही है। सरकारी नौकर करने वालों बच्चें को सराकरी स्कूल में पढाने नियम को लेकर हस्ताक्षर करवाए जा रहे है।जल्द ही हस्ताक्षर की सूची को सीएम के भेजा जाएगा।