Haryana News: नंबरदार पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे थे। इतना ही नहीं कई बार प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सोप चुके हैं। नंबदरदारो को खुश करने के लिए नायब सैनी सरकार की ओर 18 अगस्त को पंचकूला में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
नंबरदारों की मुख्य मांग है कि उनके रिटायरमेंट के बाद बेटे को नंबरदार बनाया जाए। साथ ही उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। नंबरदारों को वर्तमान में तीन हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता है। उनका कहना है कि मानदेय भी कई बार छह महीने में तो कभी आठ महीने में आता है। Haryana News

वहीं, सरकार की ओर से आबियाना खत्म होने के बाद नंबरदारों के पद समाप्त करने की भी बात सामने आ रही थी, जिस पर फिलहाल सरकार ने विराम लगा दिया है। सरकार का कहना है कि कोई भी पद खत्म नहीं होने जा रहा है।Haryana News
साथ ही नंबरदारों को तहसीलों में बैठाने का प्रबंध करने की मांग काफी दिनों से उठाई जा रही थी। हरियाणा में नंबरदारों के 28 हजार से अधिक स्वीकृत पद हैं। वर्तमान में 18 हजार नंबरदार कार्यरत हैं। बाकी पद खाली हैं। ऐसे में उनकी नियुक्ति भी बंद है। उम्मीद है कि नायब सैनी सरकार जल्द ही इनकी नियुक्ति पर भी हरी झंडी दे सकती है। Haryana News
















