Strike in Haryana: DITS कर्मचारी मांगों को लेकर 13 दिन से हडताल पर, करोडों का राजस्व ठप
Strike in Haryana: हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ मांगो DITS को लेकर 13वें दिन हडताल रही। डीआईटीएस कर्मचारियों को पक्का करने और सेवा नियम बनाने की मांग को वे लगातार हडताल पर चल रहे है। Strike in Haryana
लाखों का कारोबार ठप
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आहृवान पर सरकारी कार्य ठप पडे हुए है। तहसीलों में रोजमर्रा के काम रूके हुई है। रोजाना सरकार को मोटा नुकसान हो रहा है।Strike in Haryana
कामरेड राजेंद्र सिंह ने दर्जनों साथियों सहित धरना स्थल पर समर्थन दिया। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कापड़ीवास, शिक्षा विभाग से महावीर प्रधान, सिंचाई विभाग से पवन यादव ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियो की मांगे जायज है।Strike in Haryana
Strike in Haryana इसके अलावा बोहका गांव से पूर्व सरपंच उदय सिंह और यादराम ने अपना समर्थन दिया। भाजपा नेता मुकेश कापड़ीवास ने विश्वास दिलाया कि आपकी मांगों को सीएम तक रखेंगे।