Chaos due to Fire in Gurugram: गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड पर मियां वाली कॉलोनी के पास तीन मंजिला मेडिकल स्टोर में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगो में भय बना हुआ है। पूरा क्षेत्र काले धुएं के गुबार से ढ़का है। इतना ही आगजनी से अफरा तफरी मची हुई है।
बता दे कि गुरुग्राम के रेलवे रोड स्थित डंग मेडिकल स्टोर में सुबह 5 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने से ओल्ड गुरुग्राम में धुआं धुआं हो गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तकरीबन दो दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है।
गनीमत ये रही कि कोई हताहत नही हुआ। आग से करोड़ों रुपए कीमत की दवाई जल कर खाक हो गई। इतना ही पूरे बाजार में काला धुंआ छाया हुआ है। करीब 12 घंटे में 35 गाडियों ने आग पर काबू पाया।
यातायात पर भी असर, हर तरफ जाम
आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। दमकल विभाग को काम करने में कोई परेशानी न हो इसलिए पहले ही वन वे कर दिया गया था। जिसके चलते भयंकर जाम लगा रहा।