Dharuhera: औद्योगिक कस्बा स्थित बाबा झेरिया मंदिर पर सनातन प्रेमी टीम की ओर से भंडारा आयोजित किया गया।
इस मौक पर बडी संख्या में श्रऋालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सनातन प्रेमी टीम ने बताया कि हर साल सनातन प्रेमी टीम की से हनुमान मंदिर में भंडारा किया जाता है। सुबह 8 हवन करवाया गया तथा 9 बजे से दोपहर चार बजे तक भंडारा चला।