मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

DC Rewari का फर्जी प्रोफाईल बना ठगी: DC Ashok Garg ने करवाई FIR, कही ये बात…

On: June 2, 2024 11:57 AM
Follow Us:

DC Rewari: साइबर ठग आजकल ठगी के नए नए हथकंडे बना रहे है। आजकल फेसबुक (face Book) आईडी से फोटो-डिटेल उठाकर दूसरी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी की जा रही है। रेवाड़ी में डीसी रहे आईएएस (IPS Ashok Garg)  अशोक गर्ग की एक माह में तीसरी बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है।

बता दें कि अशोक गर्ग फिलहाल मानेसर नगर निगम में बतौर कमिश्नर हैं। अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग आईएएस नाम से आईडी बनाई। उनकी ही फोटो लगाई।

यह भी पढ़ें  जज का पक्का इंतजाम करने के बाद ही गैंगस्टर महेश सैनी होगा कोर्ट में पेश

 

इस आईडी से रेवाड़ी व हिसार में कार्यरत कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजी गई। चूकि वह पहले इस शहरों में रहा है ऐसें में लोग उसे जुडते भी रहे।

FACEBOOK

जब आईएएस अशोक गर्ग को इसका पता चला तो मानेसर में एफआईआर  (Fir in Manesar) भी दर्ज करवाई गई है। बताद क साइबर ठग उनकी आईडी से फोटो-डिटेल उठाकर दूसरी आईडी बार-बार तैयार कर रहा है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फिर मैसेंजर पर मैसेज भेज रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: धार्मिक यात्रा की तैयारियों को लेकर विहिप की रेवाड़ी में बैठक सम्पन्न

जेई को लगाया 1.75 लाख चूना: पंचकूला में तैनात गर्ग के एक परिचित जेई को मैसेज भेजकर कहा कि मेरे एक मित्र सीआरपीएफ में है। वह फर्नीचर बेच रहा है। आपको लेने है तो 1.75 लाख रुपये दे दो। जेई ने उस व्यक्ति की बातों में आकर 1.75 लाख रुपए उन्हें भेज दिए।

जब उसे ठगी का पता चला तो उसने मामला दर्ज करवाया है। इतना ही आमजन से अपील की जा रही फर्जी गिरोह की बातेें में में न आए।

यह भी पढ़ें  नंदू गौशाला को भिवाड़ी के समाजसेवी ने भेंट की लिफ्ट वाली एम्बुलेंस

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now