Rewari News: धारूहेड़ा में ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट, अब दोबारा से होगा Tender

सेक्टर छह में 70 फीसदी खंबो पर नहीं है स्ट्रीट लाईटे धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे के सेक्टर छह में चार पहले स्ट्रीट लाईटो को दिया गया Rewari News:  टैडर नपा अधिकारियों के गले की फास बना हुआ है। पिछले दो साल से वह न तो कार्य कर रहा है तथा नही कोई जबाव दे रहा है। इसी के चलते सेक्टर छह में 70 फीसदी लाईटे ठप पडी हुई है INLD leader Nafe Singh Rathi के ​परिवार को धमकी देने वाला राजस्थान से काबू   LIGHT SEC 6 बता दे कि 2020 में हिसार के एक ठेकेदार को सेक्टर चार व छह की लाइटों Rewari News: का मेंनटैंस करने टैंडर दिया गया था। ठेकेदार की आरे से जब कोई शिकायत मिलती तो वह खराब लाईट को ठीक करने के​ लिए उतार लेता। लेकिन लंबे समय से ठेकेदार की ओर से उतारी गई लाइटो को लगाया नही जा रहा है। Fire in Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग का तांडव, 44 की मौत बंद पडी लाईटो को लेकर कई बार सेक्टरवसी विरोध प्रदर्शनन कर चुके है। परेशन होकर पिछले दो साल के दौरान नपा कई बार लिगल नोटिस भेज चुकी है, लेकिन सुनवाई नही की जार ही है। …… RAKESH 6सेक्टर में पिछले तीन साल से 70 फीसदी लाईटे खंभों पर नहीं है। नपा को शिकायत करते है तो कहा जाता है ठेकदार ठीक करेगा। लेकिन करता कोई नहीं। राकेश कुमार, सेक्टर छह …..  
SURYA KAMALजिन खबों से लाइटों को ठीक करने के लिए उतारा गया था। उनको दोबारा ठीक करके नहीं लगाया गया है। अंधेरे के चलते लोग परेशान है। सूर्य कमल, सेक्टर 6
………. Haryana News: हरियाणा में शराब की प्लास्टिक की बोतलों पर वेन SUNILउम्मीद थी कि बार बार शिकायत की जा रही है, बंद पडी लाइटों को ठीक दिया जाएगा। लेकिन दो साल से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सुनील कुमार ,सेक्टर छह ……  
2 kamleshएजेसी को कई बार लिगल नोटिस भेजा, लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। उसे ब्लेक लिस्ट कर दिय गया है। अब दोबारा ने नया टैंडर लगाया जाएगा, जिसकी प्रकिया जारी है। कमलेश देवी, वार्ड 2 पाषर्द धारूहेडा: सेक्टर छह में उतारी गई लाईट