मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: Dharuhera में फिर आया Bhiwadi का Black water , प्रशासन की चेतावनी हुई हवाई..Video

On: February 16, 2024 7:43 AM
Follow Us:

बेस्टेक व दिल्ली हाईवे की सर्विस लाईन हुई जलमगन

Dharuhera news, Best24News : बार बार चेतावनी के बावजूद भिवाडी  (Bhiwadi pani) का काला पानी नहीं रूक रहा है। एक बार फिर भिवाड़ी का दूषित पानी ( Black water) नाले के माध्यम से फिर (Dharuhera news) धारूहेड़ा में आ गया है। कैमिकलय युक्त पानी हाईवे के सर्विस (National highway 48)  लाईन के साथ साथ बेसटेक रोड पर जमा हो गया है।

Rewari AIIMS: 16 फरवरी होगा एतिहासिक दिन: मिलेगी 9750 करोड की Inder-Modi “सौगात”

KALA PANI

कुछ दिनों पहले भी दूषित पानी सर्विस रोड तक पहुंच गया था। उस दौरान मोटर लगाकर पानी को निकाला गया था। अब फिर से वही स्थिति पैदा हो चुकी है। मौजूदा समय में सर्विस रोड पर (NH 48)  निर्माण कार्य भी चल रहा है। जलभराव से कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जो काम कुछ समय में खत्म होना था उसे लंबा टाइम लग जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा मंडियों में धान-कपास के दाम धड़ाम, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

कागजों में बैठक

जलभराव को लेकर र मंगलवार को राजस्थान (rajsathan) की ओर से उच्चाधिकारियों की बैठक हुई थी लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। बैठक में कहा गया था कि दूषित पानी को लेकर जल्द ही समाधान किया जाएगा और इसके कारणों का भी पता लगाया जाएगा। लेकिन बैठक केवल कागजो में ही हो रही है। सरेआम नाले से अथाह पानी आ रहा है।

PANI

Breaking News : 2034 दिन बाद दो बुजुर्ग रेवाडी में कटवाएंगे दाढी, जानिए क्यों ?

चेतावनी का कोइ असर नहीं:

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीव सिंह( Union Minister Rao Inderjeev Singh) ने बुधवार को भी सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है। दरअसल, धारूहेड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि 16 फरवरी को एम्स के शिलान्यास का कार्यक्रम है। इसके बाद धारूहेड़ा में भिवाड़ी के दूषित पानी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन असर नहीं है।

यह भी पढ़ें  Heatwave Weather: इन 7 राज्यों में पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी

KALA PANI

Haryana News: पहली बार इस रूट पर दोडेगी ट्रेन, रेवाड़ी से PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

नाला बना आफत- पहले नाले को बदं कर दिया गया था, उससे काफी राहत मिल गई थी, लेकिन नंवबर माह में दोबारा से नाला खोल दिया गया है जिससे बार बार पानी छो़ड दिया जाता है। गुरूवार रात को अथाह पानी छोड दिया गया है।

सर्विस रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है। पानी आने की वजह से हमेशा परेशानी होती है। पहले भी उपायुक्त को लेटर भेजा गया था, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लगातार पानी आ रहा है।
योगेश, एनएचएआई अधिकारी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now