Rewari में फिर हुई Firing

FIRING

Rewri : जिले में बदमाशो का कहर बढता ही जा रहा है। रेवाडी के मोहल्ला कुतुबपुर मे दो बदमाशो ने दरबाजा खटखटाया, जब वह बाहर नही आया तो दो हवाई  Firing  फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा तफरी मच गईं

FIRING

Sarita Murder को लेकर पुलिस ने खोला राज, जालिए दगाबाज सहकर्मी ने क्यों की हत्या

जानिए क्या था मामला:

मोहल्ला कुतुबपुर निवासी गुलशन ने रामपुरा थाना पुलिस  (rewari police) को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि मंगलवार देर शाम वह घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके मकान के गेट के बाहर नमन डागर और अजय फौजी नाम के दो लड़के पहुंचे और मकान का दरवाजा खटखटाया।

Haryana News: अंतर महाविद्यालय State level festival आयोजित, जानिए किस कॉलेज को मिले कितने अवार्ड

वह बाहर नहीं निकला। आरोपियों ने घर के बाहर पहुंचकर हवाई फायर (Firing) किया तथा वहां से भाग निकलते। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो दोनों आरोपी भागते हुए दिखाई दिए। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।