Tiger in Haryana: राजस्थान से हरियाणा में बाघ (टाइगर) घुस गया है। राजस्थान-रेवाड़ी बॉर्डर से जिले में बाघ घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। राजस्थान से सीमा लांध कर नर बाध हरियाणा की सीमा मे आया गया है। मसानी साहबी बैराज के पास पैरो के निशान मिलने व ट्रेकिंग से लोकेशन पाकर भर टीमें नर बाघ को पकडने के लिए धारूहेडा में डेरा डाला हुआ है। हालाकि तीन माह से गायब नर बाघ का को पकडने मे सफलात नही मिल रही है।NPS से नकदी निकाले को लेकर आया नया अपडेट, अब पैसा निकलना हुआ मुश्किल
रेवाड़ी के भटसाना गांव में टाइगर के घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. खबर है कि टाइगर राजस्थान से हरियाणा में घुसा है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैI
अलवर सरिस्का से एक नरबाघ धारूहेड़ा में पहुच है। टाइगर की लोकेशन राजस्थान के वन विभाग की तरफ से दी गई है। रेवाड़ी से वन विभाग के अलावा वाइल्ड लाइफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीमों ने बाघ को रेस्क्यू करने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है।Rewari: दुकान पर आई युवती लापता, मची अफरा तफरी
बता दे कि पिछले 3 माह से नर बाघ (टाइगर) ST-2303 राजस्थान के अलवर के सरिस्का के आस पास धूम रहा है। 17 जनवरी को सुबह से बाघ वन क्षेत्र से निकलकर खेतों के रास्ते उत्तर दिशा की ओर मूवमेंट कर गया। बाघ के पैरों के निशान पहले कोटकासिम में ग्राम बसई वीरथल में पाए गए।Rewari: दुकान पर आई युवती लापता, मची अफरा तफरी
खुशखेड़ा के खेत में काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने हमला भी कर चुका है। जिसे घायल अवस्था में रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के बाद किसान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब इस बाघ के पैरों के निशान रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास व भटसाना में देखे गए हैं। अलवर वन मंडल और रेवाड़ी वन मंडल की टीम ने मिलकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है।
वहीं 18 जनवरी को खुशखेडा के गांव महेश्वरा में एक किसान रघुबीर पर हमला कर दिया था। रैक्स्यू टीम उसके पीछे लगी हुई है। ट्रेकिंग में पता चला कि बाघ हरियाणा की सीमा की तरफ बढ़ गया। इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद किशनगढ़ बास रेंजर ललित कुमार ने रेवाड़ी वन विभाग को सूचित किया।
साहबी बैराज के पास दिखाई दिया:
शुक्रवार की सुबह ये बाघ साहबी बेराज पर निखरी गांव के पास दिखाई दिया। खेतों में घूमते बाघ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। राजस्थान वन विभाग की ट्रैकिंग में भी बाघ की लोकेशन देखते पहुंच गई। फोरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीमें बाघ को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच चुकी है।Political News Haryana: अशोक तंवर होंगे भाजपा में शामिल, सांसद सुनीता दुग्गल का क्या होगा ?
डीसी ने किया आहृवान: डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि सुबह 7 बजे से पहले एवं सायंकाल 5 बजे के बाद खेतों में न जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण न करें। बाघ के दिखाई देने पर अथवा किसी मवेशी के वन्यजीव द्वारा शिकार होने पर तत्काल वन विभाग की टीम अथवा प्रशासन के कंट्रोल रूम में सूचित करें।