Dry Day In Haryana : देश के कई राज्यों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ड्राई डे घोषित किया गया है. इन राज्यों में अब हरियाणा भी शामिल हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को इसका ऐलान कियहरियाणा में घने कोहरे-ठंड के चलते 21 जिलों में रेड अलर्ट, महेंद्रगढ़ 0.4 डिग्री पहुंचा तापमान
भाजपा की सरकार वाले कई राज्यो में 22 को छुटटी की घोषणा हो चुकी है, लेकिन हरियाणा में इस दिन छुटटी नहीं होगी।
22 को रहेग ड्राई डे: सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में एलान किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। हरियाणा में 22 जनवरी को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा। यानि इस दिन सभी शराब की दुकाने व बार बंद रहेगी।भिवाडी प्रशासन की दादागिरी, रेवाडी प्रशासन हुआ फैल, रात को फिर छोडा भिवाडी ने भयंकर पानी
क्या होता है ड्राई डे: सरकार की तरफ से किसी खास त्योहार या खास मौके पर जिस दिन पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाया जाता है उस दिन को ड्राई डे कहा जाता है। इस दिन किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं होती है। नियम का पालन न करने वाले दुकानदार या ओनर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। ड्राई डे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं।