प्रदेश के पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ
पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा
शिल्प और दिवाली से जुड़े उत्पादों के 300 स्टॉल लगाए गए
Haryana : हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड परिसर में दिवाली मेले का रंगारंग आगाज शुक्रवार को हुआ। 7 दिन तक चलने वाले इस दिवाली मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम और दिल्ली से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार दिवाली मेले का आयोजन किया गया है। पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विश्वास जताया कि यह मेला पूरे तरीके से सफल होगा और लोगों का पर्यटन के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। इस तरह के मेले सफल होने पर कोशिश होगी कि वर्ष में तीन बार यहां अलग-अलग आयोजन किए जाएं।
परिवहन की समस्या को किया जाएगा दूर
उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में देखा जाएगा कि परिवहन की व्यवस्था में कमी आई तो उसे भी दूर किया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता और राजेश नागर, हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष अरविंद यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एमडी सिन्हा, निदेशक डॉ.नीरज शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राजीव जेटली संग मेले का भ्रमण किया।
चप्पे पर पुलिस बल तैनात: सुरक्षा के लिए मेले में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके। हरियाणा पर्यटन के एमडी नीरज कुमार ने बताया प्राचीन सूरजकुंड को दीपों से सजाकर दीपोत्सव का आयोजन कर सरयू नदी के प्राचीन घाट की छवि का प्रदर्शन किया गया। जो कि बडा रमणीक रहा।
250 से ज्यादा स्टॉलें सजी
दिवाली मेले में आने वाले पर्यटक 250 से ज्यादा स्टालों लगाई गई। मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए 30 रुपए की एंट्री टिकट रखी गई है। जबकिि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री फ्री होगी। इतना ही नहीं स्कूली छात्र अपना पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं।
पत्रकारों के लिए भी पहचान पत्र के आधार पर एंट्री रखी गई है। वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस बार हरियाणा सरकार ने दिवाली के अवसर पर भी पहली बार मेला लगाने का फैसला लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने बांधा शमा
10 नवंबर तक चलने वाले मेले के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। शुक्रवार 3 नवंबर उद्घाटन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 4 नवंबर शनिवार हिप हॉप प्रदर्शन में मशहूर कलाकार एमसी स्क्वायर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं 5 नवंबर रविवार को पंजाबी कलाकार अखिल द्वारा पंजाबी हिट्स का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
सेल्फी प्वाइंट पर रही रौनक
मेले की मुख्य चौपाल तथा वीआइपी गेट के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर खूब रौनक रही। अपने घर के आगे के क्षेत्र को साज-सज्जा से आकर्षक बनाया गया है। आइ लव दीवाली जैसी आकृति बनाई गई है। साथ ही अपना घर के सामने वाले जोन को दीयों से जगमग किया गया है। पर्यटकों ने दिल्ली गेट के नजदीक बनाए गए मनोरंजक जोन में झूलों का मजा लिया। यहां बच्चों के साथ ही बड़ों के लिए भी झूले लगाए गए हैं। यहां अगले दिनों में खूब भीड़ उमड़ सकती है।