Gurugram: शराब के बढे दाम, फिर भी ठेके पर रहीं टूट रही भीड

SHARAB
हरियणा: हरियाणा में खूब शराब बेची व परोसी जा रही है। शराब के ठेके आजकल हाइटेक हो गए है। इतना ही नहीं इस बार पर दीपाली पर मिलने आफर भी गायब हो गए है। अक्टूबर में शराब के बढे दाबो से ठेकेदारो की चांदी हो गई है।
जानिए कितने बढे शराब के रेट
जैक डेनियल की एक बोतल पहले 1,800 रुपये में बिकती थी, अब 2,300 रुपये में बिक रही है। ब्लैक लेबल 1800 से 2200, जेम्सन 1200 से 1600 और ग्लेनलाइवेट 12 का रेट 2,900 से बढ़कर 3,400 हो गया है।   बीयर भी हुई महंगी बीयर की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। किंगफिशर प्रीमियम की 330ml की बोतल अब 90 रुपये से बढ़कर 120 रुपये में बिक रही है, जबकि कोरोना 165 रुपये से बढ़कर 200 रुपये में बेची जा रही है।इंतजार खत्म: बिजली निगम ने बनाई डिफाल्टरों की सूची, इस दिन से काटे जाएंगे कनेक्शन ? गुरूग्राम बना शराब का हव: शराब की ब्रिकी को लेकर पहले दिल्ली मशहूर था। लेकिन आज दिल्ली वाले ग्राहक गुरुग्राम जा रहे हैं। दिलचस्प यह है कि गुरुग्राम में शराब महंगी हुई फिर भी बिक्री बढ़ रही है। महंगी शराब का हव बना हुआ है।