हरियाणा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के पौत्र कांग्रेसी नेता राव अर्जुन सिंह का शव विदेश में अभी परिवार को नहीं मिल पाया है। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के चलते कानूनर प्रकिया नही होने के चलते अभी दो दिन ओर इंतजार करना पडेगा
Haryana: इस शहर में तीन एकड में बनेगा पहला सिख संग्रहालय
बता दें कि कांग्रेसी नेता राव अर्जुन सिंह चार दिन पहले विदेश में आए हुए थे। 19 अक्टूबर को बैंकॉक में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
उनके निधन की सूचना के बाद से ही रामपुरा हाउस से जुड़े समर्थकों में शोक की लहर है। अर्जुन के निधन पर कई नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है। पहले राव अर्जुन सिंह के शव को शनिवार को रेवाड़ी लाने की चर्चा थी, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के चलते शव को विदेश से लाने में देरी हो रही है।
Cyber crime: शक्ल बदलकर छिपा था नोएडा में, रेवाड़ी पुलिस ने दबोचा, जानिए क्या था मामला
दो दिन छुटृटी बनी आफत
रामपुरा हाउस से जुड़े समर्थकों के अनुसार, सोमवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उनके शव को लाया जाएगा। शनिवार व रविवार को छुट्टी होने के चलते उनकी कानूनी प्रकिया नहीं हो पाई है। सोमवार कानूनी प्रकिया पूरी होने के बाद ही उसके बाद उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।