ViVo की तरफ से आज भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo YO2 लॉन्च किया गया है. यह फोन कंपनी की Y- सीरीज़ के स्मार्टफोन में शामिल हो गया है , जिसमें भारत में Vivo Y22, Vivo Y35 और Vivo Y01 भी शामिल हैं.
Vivo Y02 4G स्मार्टफोन 6.51-inch HD+ (720×1,600 पिक्सल) Full view डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में एक 8- Megapixel का प्राइमरी बैक कैमरा सेंसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन दो अलग-अलग रंगों में आता है. भारत में Vivo Y02 की टक़्कर में Realme C31, Realme Narzo 50A, और Infinix Smart 5A स्मार्टफोन है.
Vivo Yo2 विशेषताएं और Features
Vivo Y02 फ्लैट प्लास्टिक फ्रेम के साथ यूनीबॉडी डिजाइन और स्लिम 8.49mm बॉडी के साथ आता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह यूजर्स को आरामदायक Grip देता है. इसका माप 163.99×75.63×8.49mm है और वजन केवल 186 ग्राम है. Vivo Y02 6.51-inch हेलो फुल व्यू LCD डिस्प्ले, 1600 × 720 पिक्सल के HD + रिज़ॉल्यूशन और आई प्रोटेक्शन मोड के साथ उपलब्ध है.
Delhi MCD Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में बडा खुलासा, जानिए किसका रहेगा कब्जा
बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से संचालित है, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है. स्टोरेज स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन Android 12 गो एडिशन – आधारित फनटच OS 12 चलाता है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है.
Vivo Yo2 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी का Vivo YO2 को भारतीय मार्केट में 8999 रुपये की कीमत पर मार्केट में Launch किया गया है. फोन आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर और कंपनी के रिटेल पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा.
Bank News: उपभोक्ताओ को बैंक का नई साल पर तोहफा, ये किया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
Vivo Yo2 कैमरा
वीवो YO2 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ f/2.0 की फोकल लेंथ के साथ 8MP का कैमरा है. फ्रंट में f/2.2 की फोकल लेंथ के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में फेस ब्यूटी, फोटो, वीडियो और टाइम-लैप्स शूटिंग मोड Support है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wifi, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और 4G है. इस फ़ोन में Dual सिम सपोर्ट भी मिलता है. वीवो ने पिछले महीने बजट Vivo Y02 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. अब कुछ ही दिनों बाद कंपनी इस फोन को भारतीय बाजारों में लाई है.