ASIAN GAMES 2023: बैडमिंटन में 61 साल का टॅूटा रिकोर्ड, रेवाडी में मनाया जश्न

JASAHAN

हरियाणा:  एशियाई गेग में भारत के खिलाडियो ने इस बार कई नए रिकोर्ड बनाए है। इससे पहले 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में भारत के लेरॉय डीसा और प्रदीप गांधे की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था। जबकि गोल्ड अवार्ड लेकर इस बार नया इतिहास बनाया दिया है।Asian Games: नेशनल बोशिया चैंपियनशिप में हरियाणा की पूजा भरेगी दम, पहले भी जीत चुकी है कई अवार्ड

 

पिछले 25 वर्षों से खेल रहे बैडमिंटन खिलाड़ी राकेश गर्ग ने बताया कि एशियाई खेलों में बैडमिंटन पुरुष युगल के इतिहास में भारत का यह सिर्फ दूसरा पदक है। इससे पहले 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में भारत के लेरॉय डीसा और प्रदीप गांधे की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था।
ASAIN GAMES

भारतीय जोड़ी ने फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 2-0 से हराकर गोल्ड हासिल किया। इन दोनों ने इस स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया है। हांगझोऊ एशियाई खेलों के बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है।

NATIONAL GAMES

रेवाडी में मनाया जश्न: शहर के विक्रमादित्य कम्युनिटी हॉल में रविवार को सुबह बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई देकर एशियाई खेलों में बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जितने पर खुशियां मनाई। इतना ही खुशिया मनाते हुए जश्न मनाया जो इतने सालो का बाद गोल्ड जीता है।दो साल बाद जैसेलमैर से दिल्ली चली एक्सप्रेस ट्रेन, तीन राज्यों को मिलेगा फायदा

इस अवसर पर कैलाश राजपाल, राजेश यादव, भविष्य यादव, संजीव यादव, पंकज अग्रवाल, नवीन मक्कड़ सेक्रेटरी, हिमांशु, अरुण, विनेश,अंकुर, परवीन, संजीव, केशव, सिद्धार्थ यादव आदि मौजूद रहे।